यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मां का 92 वर्ष की उम्र में निधन

यूपी तक

ADVERTISEMENT

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती की मां रामरती का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. इसकी…

social share
google news

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती की मां रामरती का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. इसकी सूचना के बाद मायावती लखनऊ से अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली रवाना हो गई हैं. पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी दी.

ADVERTISEMENT

उन्होंने ट्वीट कर बताया, “अति-दुःख के साथ यह सूचित किया जाता है कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती जी की पूज्य माता श्रीमती रामरती जी का लगभग 92 वर्ष की उम्र में आज हॉस्पिटल में हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कल होगा अंतिम संस्कार

बीएसपी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि मायावती की मां रामरती का इलाज के दौरान अस्पताल में हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया है. मायावती अपनी मां के अंतिम दर्शन के लिए 3 त्यागराज मार्ग, नई दिल्ली पहुंच रहीं हैं.

ADVERTISEMENT

बयान में जानकारी दी गई है कि मायावती के दिल्ली पहुंचने और परिवार के एकत्र होने पर रविवार, 14 नवंबर को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मायावती ने किया साफ, किसी से गठबंधन नहीं, कहा- ‘योगी ने दिखावे के लिए संन्यासी चोला पहना’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT