लेटेस्ट न्यूज़

Akanksha Dubey Case: आधी रात को आकांक्षा दुबे के कमरे से कौन निकला था?

यूपी तक

Akanksha Dubey Case: आधी रात को आकांक्षा दुबे के कमरे से कौन निकला था?

ADVERTISEMENT

social share

Akanksha Dubey Case: भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध करने वाली रोशनी के पीछे का अंधेरा बहुत गहरा है. इतना गहरा कि जो एक बार इस अंधकार में फंस जाता है, तो कभी वापिस नही आ पाता. ग्लैमर की दुनिया में रात दो-तीन बजे घर लौटना सिंबल ऑफ स्टेटस माना जाता है. अकांक्षा दुबे के लिए 26 मार्च का दिन भी कुछ ऐसा ही था. सूत्रों की मानें तो सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि तकरीबन रात 9 बजे अकांक्षा एक टैक्सी पर सवार होकर कहीं निकलती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे किसी दोस्त के बर्थडे पार्टी में जाती हैं. उसी रात करीब 1:55 पर वापिस आती हैं. इस बार वो अकेले नही रहती हैं, उनके साथ कोई लड़का रहता है. तकरीबन 2:15 तक वो लड़का कमरे के अंदर रहता है और उसके बाद बाहर निकल जाता है.