Basti News : पिता के हत्यारों को सजा दिलाने का जुनून सवार था..बेटे ने लगा दी जान और बन गया IAS!
Basti News : पिता के हत्यारों को सजा दिलाने का जुनून सवार था..बेटे ने लगा दी जान और बन गया IAS!
ADVERTISEMENT
कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होता,एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों यह महज एक लाइन नहीं बल्कि बस्ती जिले में रहने वाले गुदड़ी के लाल बजरंग यादव एक की कहानी है जिन्होंने देश के सबसे बड़े और टफ एक्जाम UPSC में एक अच्छी रैंक के साथ पास होकर अपने जिले गांव और परिवार का नाम रौशन किया है..इस गुदड़ी के लाल की कहानी किसी फिल्म की मानिद है..जिनके पिता की हत्या जमीन के विवाद में कुछ दबंगों ने कर दी,.वो भी तब जब पहली दफा इस परीक्षा में बैठे बजरंग के प्री एक्जाम के कुछ दिन पहले,,हालांकि वो उस घटना से इतना हिल गए उस वक्त की उस बार परीक्षा पास ना कर सके,,लेकिन पिता की हत्या के बाद सिस्टम के लचर रवैयये ने मानो उन्हें एक जुनून दे दिया एक आईएसएस बन कर ऐसे तमाम मजलूमों की मदद का,,ताकि किसी और के साथ ऐसा ना,,किसी और को न्याय के लिए ना भटकना पड़े