Azam Khan : पुलिस वाले को आजम खान याद दिला रहे थे अखिलेश का एहसान..सीओ सिटी ने कायदे से सुना दिया!
Azam Khan : पुलिस वाले को आजम खान याद दिला रहे थे अखिलेश का एहसान..सीओ सिटी ने कायदे से सुना दिया!
ADVERTISEMENT
ये तेवर हैं सपा के कद्दावर नेता आजम खान के जो आज कल लोगों को एहसान याद दिलाने लगे हैं और इस बार तो सीधे रामपुर के CO सीटी और रेसलिंग में अर्जुन अवार्ड जीत चुके अनुज चौधरी ही लपेट गए और कहने लगे कि अखिलेश यादव का एहसान याद है आपको.. समाजवादी पार्टी की ही सरकार में पहवानी ऑर्गेनाइज कराई गई थी तो दरसअल समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल आजम खान के हेड स्पीच मामले में बरी होने के बाद रामपुर के डीएम से मुलाकात करने के लिए पहुंचा था.. इस प्रतिनिधी मंडल में सपा के लगभग 27 नेता शामिला थे.. रामपुर में सुरक्षा व्यवस्था टाईट कर दी गई थी पुलिस के आला अधिकारी एक-एक गाड़ी चेक कर सपा नेताओं को पार्टी कार्यालय के लिए रवाना कर रहे थे.