लेटेस्ट न्यूज़

Atiq Ahmed: जिस औरत से ‘ख़ौफ खाता’ है अतीक अहमद, उसने ये क्या कह दिया?

यूपी तक

Atiq Ahmed: जिस औरत से ‘ख़ौफ खाता’ है अतीक अहमद, उसने ये क्या कह दिया?

ADVERTISEMENT

social share

ये हैं प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के झलवा की रहने वाली जयश्री उर्फ सूरजकली.. जो पिछले 35 सालों से अतीक अहमद के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं.. सूरजकली का आरोप है कि उनकी पुष्तैनी जमीन पर कब्जा करने के लिए अतीक अहमद 1989 से जान का दुश्मन बना हुआ है.. सूरज कली बताती हैं कि अतीक अहमद ने उन्हें बुलाया और धमकी दी.. कि अगर अपने बच्चों की जान प्यारी है तो जमीन छोड़ दे.. आरोपों के मुताबिक अतीक अहमद ने सूरज कली और उसके परिवार वालों पर जानलेवा हमला करवाया और केस दर्ज करवाने के बाद लगातार धमकियां मिलती रहीं… डर की वजह से ये अपने बच्चों को पढ़ा ही नहीं पाईं.. सबसे बड़ा आरोप ये.. कि पहला केस दर्ज करवाने में 10 साल लग गए.. यानी 10 साल बाद पहला केस दर्ज हो सकता.. और उस केस को भी दर्ज हुए 25 साल हो गए लेकिन इंसाफ नहीं मिला.. सूरजकली ने सीएम योगी पर भरोसा जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है.. और साफ कहा.. कि वो अपनी लड़ाई लगातार जारी रखेंगी..