Atiq Ahmad Shot Dead : जब अतीक ने पहले मांगी एक करोड़ की रंगदारी और फिर तान दिया था कट्टा!
Atiq Ahmad Shot Dead : जब अतीक ने पहले मांगी एक करोड़ की रंगदारी और फिर तान दिया था कट्टा!
ADVERTISEMENT
तो सुना अपने कुछ इस तरह से था राजनेता कम डॉन अतीक अहमद का प्रयागराज में आतंक. वैसे तो अतीक अहमद एंड फैमली का क्राइम डिस्ट्री में लंबा चौड़ा इतिहास रहा है. लेकिन ये उन कुछ घटना में से एक है, जिसे अतीक ने सोचा भी नहीं होगा कि कभी बाहर भी आएगा. अतीक अहमद प्रयागराज का वो माफिया था जिसने पूर पूर्वांचल में आतंक और दहशत का साम्राज्य खड़ा कर रखा था. हत्या, रंगदारी,अपहरण, जमीनों पर कब्जा करना अतीक के लिए पान चबाने वाली बात जैसी थी. ऐसी एक घटना का नज़ीर बना प्रयागराज के बेली का रहने वाला शाबिर जिसने बताया कि किस तरह से अतीक और उसके गुर्गे किस तरह से प्रताणित करते थे. कैसे पिस्टल दिखा कर जान की धमकी दी जाती थी..