लेटेस्ट न्यूज़

अलीगढ़: यहां तो स्कूल में गजब का चल रहा है झोल.. एक ही कैंपस में बना दिए गए तीन स्कूल!

यूपी तक

Point Blank: यहां तो स्कूल में गजब का चल रहा है झोल.. एक ही कैंपस में बना दिए गए तीन स्कूल!

ADVERTISEMENT

social share

अलीगढ़ में कई जगह छोटी सी जगह में बने तीन कमरों में तीन अलग-अलग प्राइमरी स्कूल संचालित होते दिख जाएंगे और वह भी कक्षा 1 से लेकर 5 तक यानी प्रत्येक स्कूल में एक से लेकर पांचवी तक की कक्षाएं चलती है. सभी कक्षाओं के बच्चे एक कमरे में ही बैठते हैं. कहीं पर एक ही टीचर इन पांच कक्षाओं एक साथ पढ़ा रही है तो कहीं दो टीचर इन को पढ़ाती हैं और ऐसा एक परिसर में नहीं है. अलीगढ़ में ऐसे कई परिसर हैं जहां पर एक ही साथ अलग-अलग कई स्कूल एक-एक कमरे में संचालित हो रहे हैं.