आगरा: रमजान महीने में सड़क पर पढ़ी नमाज तो पुलिस ने दर्ज किया केस
आगरा में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ी तो पुलिस ने उन पर एक्शन ले लिया. पुलिस ने आयोजक समेत करीब…
ADVERTISEMENT
आगरा में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ी तो पुलिस ने उन पर एक्शन ले लिया. पुलिस ने आयोजक समेत करीब 150 लोगों पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल, आगरा के एमएम गेट थाना क्षेत्र की इमली वाली मस्जिद में रमजान के महीने में काफी सालों से मस्जिद के बाहर सड़क पर तराहबी पढ़ने का सिलसिला चला आ रहा है. लेकिन इस बार कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया. इसकी शिकायत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस से कर दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया.
साथ ही पुलिस ने नमाज कार्यक्रम करने वाले आयोजकों को हिदायत दी. जब वे नहीं माने तो पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमे की जांच चल रही है, जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
(पूरा मामला जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं.)