Seema Haider : सीमा हैदर के बाद अब ‘दिलबर’ की बारी ,आखिर क्यों आना चाहती है भारत हर नारी?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

आधार कार्ड दिखाकर नेपाल से भारत में प्रवेश का प्रयास कर रही उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया गया है.

social share
google news

ADVERTISEMENT

पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़े भारत के सचिन और पाकिस्तान की चार बच्चों की मां सीमा हैदर (Seema Haider) की लव स्टोरी के चर्चे दोनों ही देशों में खूब हैं. सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश की थी. सीमा हैदर की ही तरह नेपाल बॉर्डर से भारत में घुसने की कोशिश कर रही एक उजबेकिस्तानी महिला को महराजगंज पुलिस ने गिरफ़्तार किया हैबता दें किफर्जी आधार कार्ड दिखाकर नेपाल से भारत में प्रवेश का प्रयास कर रही उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया गया है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने उसे सोनौली सीमा पर पकड़ा. जांच में उसका पासपोर्ट व वीजा वैध मिला, लेकिन आधार कार्ड पर नाम व पता अलग था. सोनौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला से आईबी,रॉ,एलआइयू,एसएसबी और पुलिस के जवानों ने पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है.

There is a lot of discussion in both the countries about the love story of Sachin from India and Seema Haider, the mother of four children of Pakistan, who fell in love while playing PUBG. Seema Haider had entered India illegally from the Nepal border. Like Seema Haider, an Uzbekistani woman who was trying to enter India from Nepal border has been arrested by the Maharajganj police. Let us tell you that a woman from Uzbekistan, who was trying to enter India from Nepal by showing a fake Aadhaar card, has been arrested.Sashastra Seema Bal (SSB) jawans caught him at Sonauli border. In the investigation, his passport and visa were found valid, but the name and address on the Aadhaar card were different. A case has been registered in Sonauli Kotwali. After interrogating the woman by IB, RAW, LIU, SSB and police personnel, she has been sent to jail.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT