हनीमून पर गोवा गई पत्नी वहां डॉक्टर पति को छोड़कर फ्लाइट से भाग निकली, फिर बताई उसकी गंदी हरकतें

अमितेश त्रिपाठी

UP News: हनीमून हर शादीशुदा जोड़े के लिए खास होता है. हनीमून पर संजोई गईं यादें जिंदगीभर रहती हैं. मगर उत्तर प्रदेश के महराजगंज से जो मामला सामने आया है, उसने सभी को हैरान कर दिया है.

ADVERTISEMENT

Maharajganj, Maharajganj News, Goa, Honeymoon couple fight, Domestic dispute on honeymoon, honeymoon, Honeymoon trip controversy, up news, up viral news, Maharajganj viral news, महराजगंज, गोवा, यूपी न्यूज, हनीमून
PC- AI (X grok)
social share
google news

UP News: हनीमून हर शादीशुदा जोड़े के लिए खास होता है. हनीमून पर संजोई गईं यादें जिंदगीभर रहती हैं. मगर उत्तर प्रदेश के महराजगंज से जो मामला सामने आया है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां हनीमून पर गोवा गए डॉक्टर पति और पत्नी के बीच कुछ ऐसा हुआ कि नई नवेली दुल्हन अपना हनीमून छोड़कर फौरन गोवा से भाग निकली. उसने फ्लाइट पकड़ी और सीधे अपने मायके पहुंच गई. 

मायके पहुंचने के बाद पत्नी ने पुलिस के सामने अपने पति की सारी हरकतें बता दी और उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. दरअसल पत्नी का आरोप है कि गोवा में हनीमून के दौरान उसके पति ने उसके साथ मारपीट की थी.

12 फरवरी के दिन हुई थी शादी

दुल्हन सदर कोतवाली की रहने वाली है. युवती के मुताबिक, उसकी शादी 12 फरवरी के दिन निचलौल क्षेत्र के रहने वाले डॉक्टर रत्नेश गुप्त से हुई थी. युवती का आरोप है कि ससुराल पहुंचने के बाद उसके साथ मारपीट की गईऔर उसका उत्पीड़न किया गया. 

यह भी पढ़ें...

युवती के मुताबिक, उसने मामले की जानकारी अपने मायके वालों को दी. परिजन ससुराल आए और सभी को समझाकर मामला शांत करवाया. फिर जब सब शांत हो गया तो हनीमून के लिए 19 फरवरी के दिन गोवा के लिए निकल गए. 

गोवा में पति ने ये सब किया

पीड़ित पत्नी का कहना है कि गोवा में उसके डॉक्टर पति ने उसके साथ मारपीट की. उसे प्रताड़ित किया. युवती का कहना है कि पति ने गला दबाकर उसे जान से मारने की भी कोशिश की.

जब गोवा से ही उसने अपने मायके वालों को पूरी बात बताई तो उन्होंने फौरन गोवा से वापस आने को कहा. इसके बाद पीड़िता पति को अकेला छोड़ फ्लाइट पकड़कर अपने मायके लौट आई.

पुलिस ने लिया एक्शन

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया, युवती ने तहरीर दी है. दहेज उत्पीड़न, मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
 

    follow whatsapp