क्या आगरा में नाम पूछकर मुस्लिम युवक गुलफाम को मार दी गोली? वायरल दावे पर पुलिस ने दी ये जानकारी

अरविंद शर्मा

Agra Gulfam Murder Case: आगरा के गुलफाम की गोली मारकर हत्या की गई. अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि गुलफाम को गोली मारने से पहले उसका नाम पूछा गया. जानिए ये पूरा मामला क्या है और पुलिस ने इसको लेकर क्या बताया है?

ADVERTISEMENT

Gulfam Murder Case, murder after asking the name, murder of Gulfam in Agra, Agra Police on Gulfam Murder Case, Agra Murder Case, Murder After Asking Name in Agra, Agra Muslim Youth murder, Agra Police, Agra News, Agra Crime News
UP News
social share
google news

Agra Gulfam Murder Case: क्या आगरा के गुलफाम को धर्म पूछकर गोली मारी गई? कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अचानक आगरा का ये मामला चर्चाओं में आ गया. सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि गुलफाम को उसका धर्म पूछकर गोली मारी गई और उसकी हत्या कर दी गई. दरअसल आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों को चुन-चुन कर निशाना बनाया और धर्म पूछकर गोलियां मारी. इसके बाद देशभर में गुस्सा है. 

इसी बीच जैसे ही आगरा से खबर आई की यहां गुलफाम नामक युवक को गोली मारी गई तो ये भी बताए जाने लगा कि गुलफाम को गोली मारने से पहले हमलावरों ने उससे उसका नाम पूछा. इसी बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ गई, जिसमें 2 लोग भड़काऊ बयान देते हुए इस हत्या की जिम्मेदारी लेते दिखे.

पहले जानिए गुलफाम के साथ हुआ क्या? 

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक को गोली मार दी गई. मृतक की पहचान गुलफाम के रूप में हुई. गुलफाम शिल्पग्राम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था. जैसे ही गोली मारने की खबर आई, वैसे ही सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि गुलफाम को नाम पूछकर उसको गोली मार गई है. जिस समय उसको गोली मारी गई, उस समय उसका साथी सैफ अली भी मौजूद था.

यह भी पढ़ें...

वायरल वीडियो में किया जा रहा ये दावा

इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियों में 2 लोग इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों युवक खुद को क्षत्रिय गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता बता रहे हैं. इसके बाद से ये मामला गरमाया है. वीडियो में दोनों युवक भड़काऊ बयान भी देते हुए नजर आ रहे हैं.

यहां नीचे देखिए वायरल वीडियो

पुलिस ने वायरल वीडियो को लेकर ये कहा

बता दें कि गुलफाम की हत्या को लेकर जो 2 युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है, उसे पुलिस ने खारिज किया है. आगरा पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में क्षत्रिय गौ रक्षा दल जैसा कोई संगठन नहीं है. इसी के साथ पुलिस का कहना है कि गुलफाम के साथी ने भी ऐसी किसी भी घटना का कोई जिक्र नहीं किया है. आगरा पुलिस का कहना है कि चश्मदीद सैफ अली ने भी ऐसा कुछ नहीं बताया है, जो दावा वीडियो में किया जा रहा है.

चश्मदीद सैफ अली ने ये बताया

जिस समय गुलफाम को गोली मारी गई, उस समय गुलफाम के साथ सैफ अली भी मौजूद था. ये पूरा मामला रात करीब 12 बजे का है. गुलफाम अपने साथी सैफ अली के साथ दुकान बंद कर रहा था. सैफ अली के मुताबिक, एक्टिवा सवार तीन युवक वहां से गुजरे. कुछ दूरी पर गाड़ी रोककर दो हमलावर पैदल गुलफाम के पास पहुंचे. 

चश्मदीद सैफ अली के मुताबिक, हमलावरों ने पहले बातचीत की. बात करने का दिखावा किया. फिर अचानक एक युवक ने तमंचा निकाल लिया और गुलफाम के सीने में गोली मार दी. गुलफाम की अस्पताल में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश में आगरा पुलिस की कई टीम जुटी हुई हैं. पुलिस ने सोशल मीडिया पर हो रहे दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और इन्हें सिर्फ अफवाह बताया है.

    follow whatsapp