समृद्ध, सुरक्षित भारत के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना होगा : सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को देश के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास कराते हुए कहा कि एक समृद्ध और सुरक्षित…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को देश के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास कराते हुए कहा कि एक समृद्ध और सुरक्षित भारत के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ श्रृंखला के अंतर्गत उत्तर प्रदेश होमगार्ड संगठन की ओर से आयोजित ‘तिरंगा मार्च मोटरसाइकिल रैली’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरा देश मेरे व्यक्तिगत जीवन, मेरे पारिवारिक जीवन, मेरे सामाजिक जीवन से भी महत्वपूर्ण होगा, इस भाव से जब हम कार्य करेंगे तो कोई कारण नहीं कि आगामी 25 वर्षों की जो कार्ययोजना मोदी जी (Narendra Modi) ने प्रस्तुत की है, उसमें भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी ने अगले 25 वर्षों के लिए एक अमृतकाल हम सबके सामने निर्धारित किया है. एक समृद्ध और सुरक्षित भारत के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना होगा. अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा. ईमानदारी के साथ किये गये प्रयास उतने ही सार्थक परिणाम हम सबके सामने प्रस्तुत करेंगे.’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश के प्रति भारत के हर नागरिक का अपना दायित्व है, हर व्यक्ति इस बात को जानता है कि हमारा अस्तित्व और हमारी अस्मिता इसलिए है, क्योंकि यह हमारा देश है और हमारा देश सुरक्षित है तो हम सुरक्षित है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव से हर व्यक्ति को जोड़ने का जो कार्यक्रम बना है, उसका प्रमाण हम सबके सामने है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस सदी की सबसे बड़ी महामारी (कोरोना वायरस) से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बचाने के लिए जो प्रयास हुए वह अभिनंदनीय है और इसमें हर तबके का अपना योगदान है. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासन, शासन, पुलिस के कार्मिक और होमगार्ड के जवान और समाज के अलग-अलग तबके के लोगों द्वारा जो कार्य किया गया, वह इस सदी की सबसे बड़ी महामारी में दुनिया के सामने एक उदाहरण बना है.’’
सीएम योगी ने कहा, ‘‘हम सब जानते हैं कि 11 से लेकर 17 अगस्त के बीच ‘अमृत महोत्सव सप्ताह’ पूरे देश के अंदर आयोजित किया जा रहा है और स्वाभाविक रूप से देश के अंदर सबसे बड़ी आबादी का राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश पर सबकी निगाहें भी हैं. मुझे प्रसन्नता है कि समाज का हर तबका बढ़-चढ़कर इसमें भागीदार बन रहा है. होमगार्ड विभाग में हर स्तर पर हर व्यक्ति स्वत: स्फूर्त भाव से इस महोत्सव से जुड़ता दिखाई दिया है.’’
होमगार्डों के साथ सरकार द्वारा कभी भी भेदभाव नहीं किये जाने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘‘मैं होमगार्ड के जवानों को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने विकास खंड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक इस वृहद जागरूकता मार्च के माध्यम से राष्ट्रीयता का भाव प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए कार्य किया है.
ADVERTISEMENT
आज यहां तिरंगा मार्च के माध्यम से उसकी एक झलक हमें भी देखने को मिली है.’’ होमगार्ड जवानों को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने कभी भी आपके साथ कोई भेदभाव नहीं किया. हर स्तर पर सम्मान देने का कार्य किया। होमगार्ड जवानों को पहले तीन सौ रुपये प्रतिदिन भत्ता मिलता था, लेकिन आज होमगार्ड जवानों को पुलिस कर्मियों की तरह भत्ता मिल रहा है.’’
लखनऊ में यूपी सीएम योगी को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बैग में मिली चिट्ठी, FIR दर्ज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT