UP Weather: तो सर्दी के लिए हो जाएं तैयार? तीन दिनों तक यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

रजत कुमार

ADVERTISEMENT

UP Weather : यूपी में पड़ेगी कंपकंपाती ठंड, तीन दिनों तक इन जिलों को बारिश को लेकर अलर्ट जारी
UP Weather : यूपी में पड़ेगी कंपकंपाती ठंड, तीन दिनों तक इन जिलों को बारिश को लेकर अलर्ट जारी
social share
google news

Weather Update Today: देशभर के ज्यादातर राज्यों में इस वक्त नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस और चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ का असर देखने को मिल रहा है. दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं इन सबके बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो यूपी के कई जिलों में 7 दिसंबर तक बारिश हो सकती है.

तीन दिनों तक यूपी में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुकताबिक राजस्थान से चलकर मध्य प्रदेश की ओर आने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव पश्चिमी यूपी पर है. इसके चलते मंगलवार को लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर और बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, आगरा, इटावा समेत कुल 20 जिलों में ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी से बौछार पड़ने के आसार हैं. इससे 24 घंटे बाद तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. ऐसे हालात सात दिसंबर तक बने रह सकते हैं.

बढ़ जाएगी ठंड

दिल्ली-NCR के मौसम की बात करें तो यहां सुबह और शाम की ठंड और ज्यादा बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार (5 दिसंबर) को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.बारिश के बाद यहां एक्यूआई में सुधार देखने को मिला है हालांकि वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में अभी भी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इन जिलों में बारिश की उम्मीद

उत्तर प्रदेश में सोमवार को पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो 5 दिसंबर को आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई और सीतापुर में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, जालौन, उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी में भी बारिश हो सकती है. ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, फतेहपुर और रायबरेली में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT