UP में असिस्टेंट प्रोफसर पद पर भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन, जानें हर बड़ी बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली 128 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से दोबारा ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होनी जरूरी है. UPPSC के अनुसार, जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है.

आपको बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 3 मार्च, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी है. गौरतलब है कि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू हो गई है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, पदों पर भर्ती के आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु दिनांक 1.7.2020 को न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. आयोग ने बताया है कि आयु सीमा में छूट नियमानुसार लागू रहेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UPTET पेपर लीक: बियर के गोदाम में रखे गए थे प्रश्न पत्र, लापरवाही की ऐसी मिसाल कहां?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT