UP Weather: IMD ने 30 से अधिक जिलों में जारी किया बारिश अलर्ट, बताया 24 अगस्त तक के मौसम का हाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Weather Updates
UP Weather Updates
social share
google news

UP Weather Update: सावन का आखिरी सोमवार भी बीत चुका है. मगर अभी भी मॉनसून उत्तर प्रदेश में बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से यूपी में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग द्वारा लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है. बारिश की वजह से यूपी का मौसम सुहाना बना हुआ है और तापमान में भी गिरावट दर्ज देखने को मिल रही है. इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग यानी IMD ने यूपी में बारिश का बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है.
आज यूपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज यानी 21 अगस्त के दिन यूपी के 30 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD की माने तो आज मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, कानपुर, अमेठी, अयोध्या, मिर्जापुर, पीलीभीत. बहराइच, पीलीभीत, सुल्तानपुर, सोनभद्र, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में आज बारिश हो सकती है.

IMD का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिन पूर्वी यूपी, पश्चिमी यूपी, अवध और बुंदेलखंड क्षेत्र में यानी पूरे यूपी में बारिश की आशंका है. इस दौरान कई जिलों में गरज और तेज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 

आने वाले कुछ दिन बारिश का ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिन यानी 24 ये 25 अगस्त तक यूपी में बारिश का ही मौसम रहने वाला है. इस दौरान यूपी के कई जिलों में तेज बारिश की भी संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी में मॉनसून फिर से एक्टिव हुआ है, इसलिए बारिश का दौर वापस आया है. मगर कुछ दिन बाद मॉनसून मध्य प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो जाएगा. इसके बाद यूपी में कुछ समय के लिए बारिश का सिलसिला बंद हो जाएगा.
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT