UP Weather Today: अमेठी, अयोध्या समेत इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, IMD ने ये बताया
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत मिली…
ADVERTISEMENT
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत मिली है. वहीं, भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने ट्वीट कर बताया है कि आज यानी 12 सितंबर को सूबे में कहां-कहां बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आज अमेठी समेत 5 अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, IMD ने कई जिलों में बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
IMPACT BASED FORECAST DATED 11.09.2023 pic.twitter.com/crnxLEarX6
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) September 11, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं मौसम विभाग ने बताया कि बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास,जौनपुर,गाजीपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, जसद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, लजलतपुर एवं आसपास इलाकों में बादलों की गर्ज चमक के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
ADVERTISEMENT