UP Weather: प्रदेशवासी हो जाएं तैयार! UP में पड़ेगी अब कड़ाके की ठंड, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट
बेमौसम बारिश के सिलसिले के बाद अब उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बता दें कि राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में रात के समय कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है.
ADVERTISEMENT
UP Weather News: बेमौसम बारिश के सिलसिले के बाद अब उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बता दें कि राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में रात के समय कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों के भीतर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. रात में हवा के रुकने के कारण शहर के बाहरी इलाकों में हल्की फॉग का असर दिख रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 से 14 दिसंबर के बीच प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में एक दो स्थान पर कोहरा (सतही दृश्यता 200 मीटर से 999 मीटर तक) पड़ने की संभावना है.
क्या है ठंड बढ़ने की वजह?
मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के अवशेष का प्रभाव समाप्त होने के साथ ही सतही स्तर पर हवा की दिशा पछुआ उत्तरी-पश्चिमी हो जाने से ठंडक बढ़ी है. IMD के अनुसार, ठंडे रेगिस्तानी और हिमालयीय क्षेत्रों से आ रही शुष्क ठंडी हवाओं की गति बढ़ने से आगामी 2-3 दिनों के दौरान दिन के अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की मामूली गिरावट आने की संभावना है.
बता दें कि लखनऊ में रविवार को दिन भर हवाओं का असर रहा. सोमवार की सुबह भी पछुआ हवाओं का जोर बढ़ता दिख रहा है. इससे एक बार फिर मौसम में ठंडक बढ़ने के आसार है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT