UP Weather Update: यूपी के इन 30 जिलों में आज होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मॉनसून सक्रिय है. आपको बता दें कि इसी के चलते आज यानि बुधवार को यूपी के कई जिलों में भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार,  आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लगभग सभी इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.  वहीं, मौसम विभाग ने यूपी के कई इलाकों में इस पूरे सप्ताह जोरदार बारिश का भी अनुमान लगाया है.

यूपी में आज कहां-कहां होगी मूसलाधार बारिश?

मौसम विभाग ने प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, चंदौली, वाराणसी, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर,  बहराइच, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, लखीमपुर खीरी, मथुरा, हाथरस, सीतापुर, बाराबंकी, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. 

 

 

आपको बता दें कि IMD ने कहा है कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही बिजली कड़कने के साथ-साथ तेज हवा भी चल सकती है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने 10 और 11 अगस्त के लिए यूपी के कई इलाकों में जोरदार बारिश का भी अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT