UP Tak की बड़ी छलांग, 50 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ बना यूपी का नंबर 1 यूट्यूब चैनल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

इंडिया टुडे ग्रुप के Tak वर्टिकल को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. Tak के प्रमुख चैनलों में से एक UP Tak ने यूट्यूब चैनल पर 50 लाख सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. UP Tak का यूट्यूब परिवार अब 5 मिलियन यूज़र्स का है. इस विशाल यूजर बेस की मदद से UP Tak पहले ही उत्तर प्रदेश का नंबर 1 यूट्यूब चैनल बन चुका है.

एक तरफ यूपी में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग के दिन अब गिनती के शेष हैं, तो वहीं दूसरी तरह अपने उम्दा कंटेंट की वजह से UP Tak को यह नया मुकाम हासिल हुआ है. अगर यूपी की खबरों की बात करें तो UP Tak लोगों की पहली चॉइस बनकर सामने आया है.

यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों से 360 डिग्री की निष्पक्ष कवरेज के लिए एक आम दर्शक UP Tak का ही रुख कर रहा है. यही वजह है कि बेहद कम समय में UP Tak उत्तर प्रदेश की न्यूज़ इंडस्ट्री में लीडर बनकर सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP Tak के प्लेटफॉर्म पर न सिर्फ आपको खबरें देखने की सुविधा है बल्कि uptak.in वेबसाइट पर जाकर आप खबरें पढ़ भी सकते हैं. इस वेबसाइट को सिर्फ यूपी की खबरों के लिए ही तैयार किया गया है और यही इसकी USP भी है. लॉन्चिंग के तुरंत बाद से ही यूपी के पाठकों ने इस वेबसाइट को हाथोंहाथ लिया है. कम समय के भीतर ही UP Tak की वेबसाइट ने पोलिटिकल रिपोर्ताज और रिपोर्टिंग के फील्ड में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है.

अगर आपने अबतक हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो आप यहां क्लिक कर हमारे वृहत्तर परिवार का हिस्सा बन सकते हैं. आपको सिर्फ सब्सक्राइब बटन दबाकर बेल आइकन को क्लिक करना है. आप हमें ट्विटर, फेसबुक पर भी फॉलो करके खुद को यूपी की सटीक और निष्पक्ष खबरों से अपडेट रख सकते हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT