COVID: बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी के सभी शिक्षण संस्थान 6 फरवरी तक बंद, नया आदेश जारी
यूपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश की योगी सरकार ने…
ADVERTISEMENT
यूपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के सभी शिक्षण संस्थानों के लिए एक नया आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के तहत अब यूपी के सभी शिक्षण संस्थान 6 फरवरी तक बंद रहेंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों को 30 जनवरी तक के लिए बंद करने का ऐलान किया था. अब इस बंदी को 6 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि सरकार ने ये भी स्पष्ट किया है कि इस दौरान शिक्षण संस्थआनों में ऑनलाइन क्लासेज पहले की तरह ही चलती रहेंगी.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 वैक्सीन लगाने पर भी जोर दिया जा रहा है. योगी सरकार ने शुक्रवार को जानकारी दी कि यूपी में 25 करोड़ 51 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण हो चुका है.
सरकार के मुताबिक, अब तक 98.89% से ज्यादा वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 67.52% लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. विधानसभा चुनाव पहले चरण के मतदान से पूर्व 100% लोगों को टीके की पहली डोज और 75% पात्र नागरिकों को दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य बनाया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
COVID: UP में 30 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद, जारी रहेंगी ऑनलाइन क्लास
ADVERTISEMENT