कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच जानें UP में कब खुलेंगे स्कूल, सरकार की क्या है तैयारी?
उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच स्कूल खोलने को लेकर नए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत प्रदेश में 6…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच स्कूल खोलने को लेकर नए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत प्रदेश में 6 फरवरी के बाद स्कूल खोल दिए जाएंगे. हालांकि इन्हें केंद्र की गाइडलाइन के तहत ही खोला जाएगा. इसमें स्कूल परिसर में कोविड प्रोटोकॉल जैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का इस्तेमाल आदि अनिवार्य होगा. शिक्षक और स्टाफ, दोनों के लिए वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ अनिवार्य रहेगी.
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कोरोना नियंत्रण के बारे में बात की थी और बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को पूरी तरीके से कंट्रोल कर लिया गया है. अब ऐसे में सुरक्षित माहौल को देखते हुए स्कूल खोले जाने का फैसला लिया गया है.
हालांकि केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल परिसरों को साफ सेनेटाइज रखना अनिवार्य होगा. स्कूल में किसी तरीके के ऐसे कार्यक्रम नहीं होंगे, जिसमे भीड़ जमा हो. हॉस्टल वाले स्कूलों में 2 बेड के बीच उचित दूरी रखनी होगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक 7 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे जिसमें कोविड-19 की गाइडलाइंस का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा. इस दौरान अभी नीतिगत तैयार की जा रही है. चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को 7 तारीख से खोला जाएगा.
ADVERTISEMENT