हाय रे UP पुलिस के ये जवान! बंदूक की नली में से डालने लगा कारतूस, क्या ही होगी धाएं धाएं?
संतकबीरनगर जिले में DIG के निरीक्षण के दौरान पुलिस के एक जवान से गन ही नहीं चल पाई. जवान ने हद तब कर दी जब…
ADVERTISEMENT
संतकबीरनगर जिले में DIG के निरीक्षण के दौरान पुलिस के एक जवान से गन ही नहीं चल पाई.
जवान ने हद तब कर दी जब वह गन के अंदर ऊपर नली से गोली डालकर फायर करने की कोशिश करने लगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
खास बात यह है कि यह सब कुछ DIG के सामने हुआ और इसका वीडियो भी सामने आया है.
उन्होंने जवानों को आवश्यक निर्देश दिए और उन्हें लगातार गन चलाने की प्रैक्टिस करने को कहा.
ADVERTISEMENT
वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद यूपी पुलिस के इस जवान पर तमाम सवाल तरह के उठ रहे हैं.
यह एक गंभीर मसला है कि दरोगा कारतूस नली में ऊपर से डाल रहा है.
ADVERTISEMENT
ऐसे में सवाल उठता है कि दरोगा ने ट्रेनिंग का प्रोसेस कैसे पूरा कर लिया?
ADVERTISEMENT