यूपी: ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाओं में अभी तक 1,562 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं के संबंध में राज्य के विभिन्न जिलों…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं के संबंध में राज्य के विभिन्न जिलों से अभी तक 1,562 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
शनिवार को जारी एक बयान में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, अग्निपथ हिंसा के संबंध में राज्य में अभी तक 1,562 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 535 गिरफ्तारियां जौनपुर से की गई हैं.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, 222 व्यक्ति बलिया और 210 व्यक्ति चंदौली से गिरफ्तार किए गए हैं. 29 जिलों में इस संबंध में 82 मामले दर्ज किए गए थे.
उल्लेखनीय है कि 17 जून को सेना में भर्ती की नयी अग्निपथ योजना के विरोध में युवकों ने बलिया, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़ और अन्य जिलों सहित विभिन्न स्थानों पर हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके अलावा, कुमार ने बताया कि पैगंबर के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में तीन जून और 10 जून के प्रदर्शन के संबंध में राज्य के 10 जिलों (कानपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, आंबेडकर नगर, खीरी, जालौन, सहारनपुर और प्रयागराज) से 424 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अभी तक 20 मामले दर्ज किए गए हैं.
पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को लेकर 3 जून और 10 जून को राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटना हुई थी.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
ADVERTISEMENT
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए’AAP’ के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ‘अग्निपथ’ का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री को लिखा लेटर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT