देश में सबसे ज्यादा नल कनेक्शन देने के मामले में दूसरा राज्य बना यूपी, महाराष्ट्र को पछाड़ा
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश ने नल से जल की आपूर्ति योजना में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. प्रदेश ने इस सूची में…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश ने नल से जल की आपूर्ति योजना में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. प्रदेश ने इस सूची में दूसरे स्थान पर अपना नाम अंकित करा लिया है. देश में ग्रामीण परिवारों को सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाले राज्यों में बढ़त बनाते हुए यूपी (1,12,97,534) ने दूसरे स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. अब यूपी की नजर टॉप पर पहुंचने की है. अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी की ग्रामीण आबादी (2,65,93,949) सबसे अधिक है. इसके बावजूद तेजी से जल जीवन मिशन की हर घर योजना के कार्य को यहां पूरा कराया जा रहा है.









