UP चुनाव: नए सर्वे में CM योगी का काम पसंद करने वालों की संख्या में गिरावट, पर लीड बरकरार

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दलों में तीखा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस बीच एबीपी न्यूज और सी वोटर्स के ताजा वीकली प्री पोल सर्वे के परिणाम सामने आ गए हैं. इस वीकली सर्वे को 16 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस सर्वे में यूपी के 14 हजार 354 लोगों ने भागीदारी की है.

हालांकि सर्वे के नए आंकड़ों को जानने से पहले ये स्पष्ट करना जरूरी है कि ये महज प्री-पोल सर्वे हैं. ऐसा बिल्कल संभव है कि असल चुनाव परिणाम इनसे अलग हों.

सीएम के तौर पर योगी का काम कितना अच्छा?

अब जबकि यूपी चुनाव बिल्कुल नजदीक आ गए हैं. तो सरकार के कामकाज की तेजी से स्क्रूटनी की जा रही है. इसी क्रम में नए सर्वे में लोगों से एक सवाल पूछा गया कि सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ का कामकाज कैसा है? इस सवाल के जवाब में 42 फीसदी लोगों ने कहा कि कामकाज अच्छा है. हालांकि कामकाज को खराब और औसत मानने वालों की संख्या में क्रमशः 38 और 20 फीसदी रही.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हालांकि इस सर्वे की तुलना अगर आ 18 दिसंबर से करें तो तब सीएम योगी के काम को पसंद करने वालों की संख्या 43 फीसदी थी. इस हिसाब से एक हफ्ते के भीतर इसमें एक फीसदी गिरावट होकर यह 42 फीसदी हो गया है.

सीएम योगी के कामकाज को औसत मानने वालों की संख्या तो पिछले हफ्ते भी 20 फीसदी रही, लेकिन उनके काम को खराब मानने वालों की संख्या एक हफ्ते में 37 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गई है.

सीएम की पहली पसंद कौन?

नए चुनावी सर्वे में सीएम की पहली पसंद कौन के सवाल पर योगी आदित्यनाथ एक बार फिर बाजी मारते नजर आए हैं. 42 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ सीएम की पहली पसंद माना है. सर्वे के मुताबिक 35 फीसदी लोग अखिलेश यादव को, 14 फीसदी मायावती और 4 फीसदी लोग प्रियंका गांधी को सीएम पद की पसंद बता रहे हैं. 18 दिसंबर को जारी हुए सर्वे और ताजा सर्वे के आंकड़ों में कोई फर्क नजर नहीं आया है.

ADVERTISEMENT

सर्वे: UP में CM के चेहरे के तौर पर कौन पहली पसंद, कितने % लोग चाहते हैं सत्ता में बदलाव?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT