UP: राजनीतिक दलों के बाद चुनाव आयोग ने की अधिकारियों से मुलाकात, जानें क्या हुई बात

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए लखनऊ के तीन दिवासीय दौरे पर आए मुख्य चुनाव आयुक्त ने बुधवार को जिला और संभाग स्तर के अधिकारियों से मुलाकात की.

मंगलवार को लखनऊ पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त और उनकी टीम ने बुधवार दिन भर अधिकारियों के साथ बैठक की.

विधानसभा परिसर में स्थित तिलक हॉल में भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने जिलाऔर मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की और से तैयार की गयी स्वीप बुकलेट, मतदाता निर्देशिका, ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी देने वाले ‘पर्चे’ का विमोचन किया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त, दोनों चुनाव आयुक्तों सहित कुल 13 सदस्यीय दल 28 से 30 दिसंबर तक तीन दिन के लिए लखनऊ आया हुआ है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के माध्यम से प्रदेश के लिंगानुपात में सुधार हुआ है. अब यह 11 अंक की वृद्धि के साथ 868 हो गया है. एक नवंबर, 2021 को आलेख प्रकाशन के समय 1000 पुरूष मतदाताओं के सापेक्ष लिंगानुपात 857 था.

विज्ञप्ति के अनुसार, वर्तमान में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के माध्यम से मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

उसमें कहा गया है कि ईवीएम और वीवीपैट से जुड़े पर्चे में मतदाताओं को वोट और उससे जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी दी गई है. वीवीपैट के माध्यम से मतदाता अपने वोट का सत्यापन कर सकते हैं. इस पर्चे पर कंट्रोल यूनिट, वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) और बैलेट यूनिट (बीयू) को भी प्रदर्शित किया गया है.

इस बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर एक बार फिर मिलने के लिए समय मांगा है. उन्होंने लिखा है कि मंगलवार को चुनाव आयोग से मिलने गया प्रतिनिधिमंडल पार्टी की ओर से अधिकृत नहीं था.

ADVERTISEMENT

पीयूष जैन केस, ACS अवनीश अवस्थी की शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंची, SP-कांग्रेस ने की ये मांग

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT