यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- बाढ़ राहत पर नजर रखने के लिए खुद मैदान में उतरें अधिकारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य में पिछले कई दिनों से हो रही बेमौसम भारी बारिश से प्रभावित जिलों में अधिकारियों…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य में पिछले कई दिनों से हो रही बेमौसम भारी बारिश से प्रभावित जिलों में अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य चलाने और किसी तरह की जनहानि और पशु हानि के पीड़ितों को तुरंत सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने बेमौसम अत्यधिक बारिश से प्रभावित जिलों में राहत कार्य तेज करने और जलभराव वाले क्षेत्रों में निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को खुद मैदान में उतरने का निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखने की हिदायत देते हुए यह भी कहा कि अधिकारी बाढ़ के कारण होने वाली किसी भी तरह की जनहानि और पशु हानि की सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचकर सहायता प्रदान करें.
आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाए. साथ ही उनके रहने और भोजन की समुचित व्यवस्था करे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखनऊ: यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने इंडियन रोड कांग्रेस के 81वें अधिवेशन का किया उद्घाटन
UP News Hindi: उन्होंने राहत कार्यों के संचालन के लिए राजस्व, पुलिस, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश भी दिये हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जलभराव की स्थिति में प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था के लिए आवश्यकतानुसार पम्प लगाकर जल जमाव की समस्या का समाधान किया जाए.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बेमौसम बारिश हो रही है जिससे जगह-जगह बाढ़ और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. राहत आयुक्त कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में इस वक्त 16 जिलों के 650 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. सैलाब के कारण करीब पांच लाख 80 हजार लोग प्रभावित हुए हैं.
महर्षि वाल्मीकि ने श्रीराम के चरित्र का साक्षात्कार कराकर ऊर्जा का किया संचार: सीएम योगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT