जिस सद्दाम को यूपी ATS ने पकड़ा उसकी पत्नी को ही नहीं पता कि आखिर कहां से आया उसका पति!
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की ऐंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने आतंकी प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की ऐंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने आतंकी प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में एक गोंडा निवासी सद्दाम शेख भी शामिल है. सद्दाम शेख गोंडा का रहने वाला है और एक कंपनी में ड्राइवर का काम करता था. वो सोशल मीडिया पर रेडिकल पोस्ट करता रहता था. उसने पूछताछ में एटीएस को बताया कि वो ओसाम बिन लादेन, जाकिर मूसा जैसे आतंकियों को अपना आइडियल मानता है. वहीं सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी ने बड़ा खुलासा किया है.
सद्दाम पर पत्नी ने किया ये खुलासा
गोंडा में रहने वाली सद्दाम की पत्नी ने रुबीना ने यूपीतक को बताया कि , ‘ उसके पति पिछले साल अक्टूबर महीने से घर नहीं आए हैं और वो गोंडा का रहने वाला नहीं हैं.’ पत्नी का दावा है कि सद्दाम को 2005 में गुजरात से लालापुरवा के रहने वाला एक व्यक्ति गोंडा लेकर आया था. उसके बाद से वह यही का हो गया. बाद में गांव में ही सद्दाम को जमीन दिलाई गई. 2010 में गांव के पूर्व प्रधान के रेशम फार्म में काम करने वाले खान साहब और गांव के पूर्व प्रधान कल्लन ने उसकी शादी सद्दाम से करा दी. सद्दाम का आधार व राशन कार्ड व अन्य पेपर गांव के प्रधान ने बनवाया है.’
रुबीना ने आगे बताया कि, ‘सद्दाम बेहद शांत स्वभाव का व्यक्ति और वह कार्नाटक में ड्राइवरी का काम करता था. उसके तीन बच्चे हैं जो मदरसा में पढ़ते हैं.’ रूबीना ने आगेयूपीतक को बताया कि, ‘सद्दाम को स्वभाव को देखकर ऐसे किसी भी बात का अंदाजा नहीं था कि वह किसी भी आंतकी गतिविधि में संलिप्त था. अगर उसने ऐसा कुछ किया तो उसे जरुर सजा मिले.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सद्दाम के थे खतरनाक मंसूबे
जानकारी के मुताबिक एटीएस द्वारा सद्दाम भी सोशल मीडिया पर आतंकी संगठनों के समर्थन में पोस्ट डालता था और सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों को जेहाद की विचारधारा से प्रभावित करने का काम करता था. आपत्तिजनक पोस्ट के चलते सद्दाम की फेसबुक अकाउंट भी ब्लॉक हुआ था. एटीएस की पूछताछ के दौरान सद्दाम ने खुद को अंसार गजवा तुल और हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी से प्रभावित बताया. इतना ही नहीं, बाबरी मस्जिद के फैसले से सद्दाम नाराज था और इसका बदला भी लेना चाहता था और जिसके कारण वह हथियारों की ट्रेनिंग ली.
ADVERTISEMENT