UP चुनाव को लेकर क्या हैं पुलिस की तैयारियां, ADG लॉ एंड ऑर्डर ने बताया

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बीच शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.

यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने रविवार, 9 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी चुनाव की तैयारियों को लेकर कई जानकारियां सामने रखीं.

प्रशांत कुमार ने बताया कि जिलों में पुलिस फोर्स को अपने संसाधन चेक करने के आदेश दिए गए हैं, जिसमें पुलिस वाहन से लेकर दंगा नियंत्रण के संसाधनों की चेकिंग के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 2017 और 2019 की तरह 2022 में भी हिंसा मुक्त चुनाव कराए जाएंगे.

प्रशांत कुमार ने बताया कि जेल में रहकर चुनाव प्रभावित करने वाले जिला स्तर के 275 अपराधी और 869 अपराधी चिन्हित किए गए हैं, जिन पर नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, प्रशांत कुमार ने कहा, “आबकारी और पुलिस विभागों द्वारा अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर 31 चौकियां स्थापित की गई हैं. दोनों विभागों की टीमें संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही हैं. इसमें दोनों विभागों की टीमों की 3 शिफ्ट में ड्यूटी लगी है.”

उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव में 109 ड्रोन कैमरा, 168 रिवर बोट, 420 पोर्टेबल सीसीटीवी, 563 स्टील कैमरा, 492 वीडियो कैमरा और 3573 बॉडी वार्न कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा.

यूपी में 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक, जानें कोविड को लेकर चुनाव आयोग के बड़े फैसले

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT