उन्नाव में सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश में उन्नाव के सफीपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार रात एक ट्रक के पुलिस वाहन पर पलट जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में उन्नाव के सफीपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार रात एक ट्रक के पुलिस वाहन पर पलट जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट किया और जिले के अधिकारियों को हादसे में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों की यथासंभव सहायता करने का निर्देश दिया.
पुलिस के अनुसार यह हादसा रात करीब साढे नौ बजे हुआ और उसमें एक हेडकांस्टेबल और दो महिला कॉन्स्टेबलों की मौक पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया.
पुलिस के अनुसार पुलिस वाहन करूंडी से सफीपुर में एस आर पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था. मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान हेड कॉन्स्टेबल कृष्णकांत यादव और महिला कॉन्स्टेबल शशिकला और रीता कुशहवाहा के रूप में हुई है. वहीं, घायल कॉन्स्टेबल आनंद प्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: अमित शाह बोले- ‘योगी आदित्यनाथ ने 25 साल बाद यूपी में कानून का राज स्थापित किया’
ADVERTISEMENT