‘आप शिक्षक का क्या हाल करती होंगी…’, स्मृति ईरानी ने फोन पर महिला अधिकारी को लगाई फटकार
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं. यहां उन्होंने शिक्षक के डेलिगेशन की समस्याओं को सुनने के साथ ही…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं. यहां उन्होंने शिक्षक के डेलिगेशन की समस्याओं को सुनने के साथ ही मौके पर ही जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन पर कड़े शब्दों मे फटकार लगा दिया.
उन्होंने डीआईओएस को नसीहत देते हुए कहा कि अमेठी की जनता है, जो आसानी से अपने सांसद तक पूरे साक्ष्य के पहुंच जाती है और उन्होंने डीआईओएस से कहा कि जब आप मेरे साथ ऐसे बर्ताव कर रही है, तो शिक्षकों के साथ कैसा व्यवहार करती होंगी?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दौरे के दूसरे दिन अमेठी विकास खंड के गांव रामदयपुर में आयोजित होने वाली चौपाल कार्यक्रम पहुंची थीं, जहां उनसे शिकायत करने पहुंचे रिटायर्ड शिक्षक राम नायक पांडेय ने अपने साथियों के साथ सांसद से डीआईओएस की शिकायत कर डाली.
"और अगर आप मुझे 10 मिनट सुना रही हैं तो शिक्षक का क्या हाल करती होंगी आप…"
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने महिला अधिकारी को लगाया फोन और भरी सभा में फटकार लगा दी। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।#SmritiIrani #Amethi #BJP pic.twitter.com/RfMoprt6VR
— News Tak (@newstakofficial) December 30, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शिक्षकों ने शिकायत में बताया कि हम शिक्षकों को रिटायर्ड के बाद राजकीय विद्यालय में संविदा के तौर पर काम कराया जाता है जिसका मानदेय कई महीनों से नहीं दिया गया है. जिसको लेकर कई बार डीआईओएस रीता सिंह से मुलाकात करने का प्रयास किया गया, लेकिन डीआईओएस मनमानी करते हुए लगातार जिले से बाहर रहती हैं.
ADVERTISEMENT