यूपी को मिली परियोजनाओं की सौगात, ₹4 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे ये हाईवे
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के एक नई सौगात दी है. नितिन गडकरी ने यूपी में कुल 4 हजार करोड़ की…
ADVERTISEMENT
UpTak
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के एक नई सौगात दी है.
नितिन गडकरी ने यूपी में कुल 4 हजार करोड़ की सड़क योजनाओं को मंजूरी दे दी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
NH-731 के शाहाबाद से हरदोई बाईपास के 4-लेन में सुधार के लिए 1212 करोड़ की मंजूरी दी गयी है.
वहीं NH-731 के शाहजहांपुर से शाहाबाद बाईपास के 4-लेन में सुधार एवं उन्नयन के लिए 947 करोड़ की मंजूरी दी गयी है.
ADVERTISEMENT
NH-734 के सेक्शन के सुधार और उन्नयन के कार्य के लिए करीब 2 हजार करोड़ की मंजूरी दी गयी है.
NH-734 के मुरादाबाद – ठाकुरद्वारा – काशीपुर बाईपास के लिए मंजूरी दी गयी है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि NH-731 से सीतापुर, लखनऊ, बरेली जाने वाले वाहन शहर के बाहर से ही बाईपास से आ-जा सकेंगे.
जाम में फंसे वाहनों के धुएं के कारण शहर में बढ़ रहे प्रदूषण की समस्या भी कम होगी.
ADVERTISEMENT