यूपी को मिली परियोजनाओं की सौगात, ₹4 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे ये हाईवे

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के एक नई सौगात दी है.

नितिन गडकरी ने यूपी में कुल 4 हजार करोड़ की सड़क योजनाओं को मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

NH-731 के शाहाबाद से हरदोई बाईपास के 4-लेन में सुधार के लिए 1212 करोड़ की मंजूरी दी गयी है.

वहीं NH-731 के शाहजहांपुर से शाहाबाद बाईपास के 4-लेन में सुधार एवं उन्नयन के लिए 947 करोड़ की मंजूरी दी गयी है.

ADVERTISEMENT

NH-734 के सेक्शन के सुधार और उन्नयन के कार्य के लिए करीब 2 हजार करोड़ की मंजूरी दी गयी है.

NH-734 के मुरादाबाद – ठाकुरद्वारा – काशीपुर बाईपास के लिए मंजूरी दी गयी है.

ADVERTISEMENT

बता दें कि NH-731 से सीतापुर, लखनऊ, बरेली जाने वाले वाहन शहर के बाहर से ही बाईपास से आ-जा सकेंगे.

जाम में फंसे वाहनों के धुएं के कारण शहर में बढ़ रहे प्रदूषण की समस्या भी कम होगी.

यहां पर पढें ऐसी खबर

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT