सोनेलाल की पुण्यतिथि: दो बेटियों के साथ धरने पर बैठीं कृष्णा पटेल, कर रहीं ये मांग
अपना दल के संस्थापक और डॉ. सोनेलाल पटेल (Sonelal Patel) की पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी कृष्णा पटेल अपनी दो बेटियों के साथ हजरतगंज चौराहे पर…
ADVERTISEMENT
अपना दल के संस्थापक और डॉ. सोनेलाल पटेल (Sonelal Patel) की पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी कृष्णा पटेल अपनी दो बेटियों के साथ हजरतगंज चौराहे पर धरने पर बैठ गईं है. अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल (Krishna Patel) और उनके समर्थकों के हाथों में तख्तियां हैं, जिसपर लिखा है- डॉक्टर साहब हम शर्मिंदा हैं, आपके कातिल जिंदा हैं. दरअसल बेटी सपा विधायक पल्लवी पटेल और अमन पटेल के साथ धरने पर बैठीं कृष्णा पटेल का आरोप है कि डॉ. सोनेलाल पटेल की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को 13 साल बीत गए पर आज तक इस हादसे की सीबीआई जांच नहीं हुई.
गौरतलब है कि 13 साल पहले 17 अक्टूबर 2009 को डॉक्टर सोनेलाल पटेल की रोड एक्सीडेंट में मौत हुई थी. आज डॉक्टर सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि के मौके पर उनके मौत की सीबीआई जांच की मांग फिर तेज की गई है. लखनऊ के अंबेडकर प्रतिमा पर अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया और डॉक्टर सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच की मांग की.
अनुप्रिया की तरफ इशारा करते हुए बोली पल्लवी
इस मौके पर यूपी तक से खास बातचीत में कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल ने मांग रखी कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल के नाम पर लोगों ने अपनी खूब राजनीति चमकाई. बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की तरफ इशारा करते हुए छोटी बहन पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि सोने लाल पटेल के नाम पर लोग विधायक और मंत्री बने, लेकिन उनकी मौत को लेकर कोई आवाज नहीं उठा रहा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बीजेपी के साथ गठबंधन में CBI जांच की मांग हुई थी
पल्लवी पटेल ने कहा- हम जब बीजेपी से साथ गठबंधन में थे तभी हमारी प्रमुख मांग सीबीआई जांच की थी. हम 2009 से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं ताकि पता चले कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल की मौत एक हादसा थी या कोई सोची समझी साजिश. अगर जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे.
पूर्व मंत्री और अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल का जन्म कन्नौज जिले के ग्राम बुगलयी में 2 जुलाई 1950 को एक किसान परिवार में हुआ था. सोनेलाल ने किसानों, गरीबों व कमेरा समाज के उत्थान के लिए संघर्ष किया. चूंकि सोनेलाल पटेल पहले बसपा में थे. ऐसा कहा जाता है कि 1995 में बसपा संस्थापक कांशीराम से उनके मतभेद हो गए. उसके बाद उन्होंने बलिहारी पटेल के साथ मिलकर 4 नवंबर 1995 में अपना दल की नींव रखी. 17 अक्टूबर 2009 को एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया था.
ADVERTISEMENT
अपना दल (कमेरावादी) की संस्थापक कृष्णा पटेल ने की नीतीश कुमार से मुलाकात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT