भारत-नेपाल सरहद पर एसएसबी के अस्थायी चेक पोस्ट को तस्करों ने फूंका, पत्थरबाजी भी की

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भारत-नेपाल सीमा पर बसे महराजगंज जिले के टड़हवा गांव के पास एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के अस्थायी चेक पोस्ट को तस्करों ने आग के हवाले कर दिया. ड्यूटी पर जा रहे जवानों के विरुद्ध नेपाल सीमा में खड़े तस्करों की ओर से पत्थरबाजी भी की गई. घटना की जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह एसएसबी और पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और उस रास्ते से आवागमन को फिलहाल के लिए रोक दिया. मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.

इंडो-नेपाल सरहद पर तस्करी और अराजकतत्वों का आवागमन रोकने के लिए एसएसबी की ओर से पिलर संख्या 506/11 के पास एक अस्थायी चेक पोस्ट बनाया गया है. खुली सीमा होने के कारण यहा तैनात जवान नेपाल से भारत और भारत से नेपाल आने-जाने वाले लोगों की निगरानी करते हैं.

शनिवार की रात 10 बजे जवान ठूठीबारी से चेक पोस्ट पर डयूटी करने जा रहे थे कि इसी दौरान टड़हवा गांव के पास तस्कर पत्थरबाजी करने लगे.

पत्थरबाजी को नजरअंदाज कर एसएसबी जवान अस्थायी चेक पोस्ट पर चले गए, तो रात करीब दो बजे तक ड्यूटी करने के बाद जवान जब वापस बीओपी ठूठीबारी चले गए तो किसी की मौजूदगी न होने का फायदा उठाकर तस्करों ने एसएसबी चेक पोस्ट में आग लगा दी. रविवार सुबह चेक पोस्ट जलाने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया.

बीओपी (बार्डर आउट पोस्ट) इंचार्ज पूनम ने पुलिस बल के साथ मौके का निरीक्षण किया. इसके बाद से उस रास्ते से आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि एसएसबी की अस्थाई चेक पोस्ट को फूंकने के मामले में बीओपी इंचार्ज पूनम की तहरीर पर तीन आरोपितों के खिलाफ लोक सेवक को भयाग्रस्त करने और हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. ठूठीबारी के राजाबारी के रहने वाले सूरज कन्नौजिया और अखिलेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नेपाल के गोपालपुर निवासी इंसाज की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT