शामली: स्कूल पहुंचने में हुई देर तो प्रधानाचार्य बना हैवान, डंडे से पीट छात्र के पैर तोड़े
शामली के गांव मुंडेट में छात्र को स्कूल पहुंचने में पांच मिनट की देर क्या हुई एक प्रधानाचार्य ने पीटकर पैर ही तोड़ दिए. छात्र…
ADVERTISEMENT
शामली के गांव मुंडेट में छात्र को स्कूल पहुंचने में पांच मिनट की देर क्या हुई एक प्रधानाचार्य ने पीटकर पैर ही तोड़ दिए.
छात्र के पिता ने बेटे का मेडिकल करा आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ आदर्श मंडी थाने में तहरीर दी है. डीएम से भी शिकायत की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पीड़ित छात्र का मुंडेट के जय जवान, जय किसान इंटर कॉलेज में 8वीं क्लास का स्टूडेंट है, जो पिछले कुछ दिनों से बीमार था.
पिता ने बताया कि बीमारी से ठीक होने के बाद वह बेटे को लेकर प्रधानाचार्य सुधीर कुमार राणा के पास पहुंचा तो उसे क्लास में बैठने दिया गया.
ADVERTISEMENT
पिता ने आरोप लगाया कि अगले दिन बच्चा 5 मिनट मिनट देर से स्कूल पहुंचा तो प्रिंसिपल ने डंडे से इतना मारा कि दोनों पैर की हड्डी टूट गई.
पिता ने बच्चे के पैरों का प्लास्टर कराने के बाद डीएम से भी शिकायत की है. डीएम जसजीत कौर ने जांच के लिए टीम बना दी है.
ADVERTISEMENT
डीएम ने कहा है कि जांच में प्रिंसिपल दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT