सीमा-सचिन की प्रेम कहानी पर नहीं है सुरक्षा एजेंसियों को यकीन, अब दोनों की कुंडली खंगाल रही ATS

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: सीमा हैदर (Seema Haider News) और सचिन की प्रेम कहानी पर सुरक्षा एजेंसियां अभी भी मंत्रमुग्ध नहीं है. इस पूरे मामले पर अभी भी सुरक्षा एजेंसियों की नजर बनी हुई है. सुरक्षा एजेंसियां किसी भी कीमत पर देश की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं चाहती हैं. इसी बीच अब इस केस की जांच यूपी एटीएस कर रही है.

बता दें कि नोएडा पुलिस ने पत्र लिखकर कहा है कि मामले की जांच, जांच एजेंसियों से करवाई जाए. इसके बाद अब सीमा हैदर केस की जांच यूपी यूपी एटीएस को मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट के साथ हेडक्वार्टर से भी एक यूनिट मिलकर इस पूरे मामले की जांच करने जा रही हैं. 

सीमा हैदर का बैकग्राउंड वेरिफाई करवाने में लगी पुलिस

बता दें कि सीमा हैदर ने अभी तक जो भी पूछताछ में बताया है, नोएडा पुलिस अब उसका बैकग्राउंड वेरिफाई करने में जुटी हुई है. सीमा ने जो कहानी पुलिस को सुनाई है, अब उस कहानी की जांच भी यूपी एसटीएफ करने जा रही है. इसी के साथ सीमा हैदर के मोबाईल फोन से लेकर उसकी सोशल मीडिया पर सक्रियता को भी जांच के दायरे में लाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीमा हैदर के भारत आने के पूरे रूट को खंगाल रही पुलिस

जांच एजेंसियां का शक सीमा हैदर पर अभी भी बना हुआ है. अब यूपी यूपी एटीएस उस पूरे रूट और नेटवर्क को खंगाल रही है, जिससे सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई थी. बता दें कि सीमा पाकिस्तान से पहले दुबई, दुबई से फिर नेपाल और नेपाल के रास्ते भारत में आई थी.

इस दौरान सीमा हैदर की मदद करने वाले लोगों के साथ-साथ जिन मोबाइल नंबरों का सीमा ने इस्तेमाल किया और जिन लोगों से बात की, उन सभी को खंगाला जा रहा है. जांच एजेंसी इस मामले की हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है. 

ADVERTISEMENT

सीमा के साथ सचिन भी जांच के दायरे में

मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर के साथ-साथ जांच एजेंसी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन की भी जांच कर रही हैं. सचिन का भी बैकग्राउंड तलाशा जा रहा है. यूपी एटीएस पता लगा रही है कि सचिन कब से सीमा हैदर के संपर्क में था? दोनों के बीच किन-किन नंबरों पर बात होती थी? किस-किस इंटरनेट ऐप के जरिए सीमा पाकिस्तान से बैठे-बैठे सचिन से बात करती थी? इसका सारा डेटा खंगाला जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी इस केस की जांच में एटीएस की मदद कर रही हैं. केंद्रीय जांच एजेंसियां सीमा हैदर का पूरा बैकग्राउंड चेंक करवा रही हैं. सुरक्षा एजेंसी द्वारा सीमा हैदर का पूरा प्रोफाइल और पाकिस्तान में उसके परिजनों के बारे में सारी जानकारी जुटाई जा रही है. 

ADVERTISEMENT

फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की जांच को देखकर लगता है कि सुरक्षा एजेंसी को सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी उतनी सीधी नहीं लग रही है, जितनी सीमा और सचिन इसे बता रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर सुरक्षा एजेंसिया अभी भी मंत्रमुग्ध नहीं है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT