संत कबीर नगर: दो दर्जन लोगों का सियार ने मुंह नोंचा, मासूम पर अटैक का CCTV आया सामने
संत कबीर नगर जिले के एक गांव में डरावनी तस्वीर सामने आई है. मामला दुधारा थाना क्षेत्र के परसा झांकरिया गांव का है. घर के…
ADVERTISEMENT
संत कबीर नगर जिले के एक गांव में डरावनी तस्वीर सामने आई है.
मामला दुधारा थाना क्षेत्र के परसा झांकरिया गांव का है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
घर के बाहर खेल रहे मासूम पर सियार ने अटैक कर दिया.
सियार ने बच्चे का मुंह जबड़े में दबा लिया और उसे घसीटकर ले जाने लगा.
ADVERTISEMENT
इतने में घर से एक महिला आई और सियार पर किसी चीज से वारकर छुड़ाया.
बच्चा का चेहरा खून से सन गया.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि इस सियार के हमले में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं.
घायलों में दो की हालत गंभीर है. जिला अस्पताल से इन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि गुस्से में लोगों ने सियार को मार दिया.
ADVERTISEMENT