संभल: बड़े भाई की आई थी बारात लेकिन छोटे भाई के साथ विदा हुई दुल्हन, हैरान कर देगी कहानी

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

WhatsApp_Image_2022_12_08_at_8_39_16_AM
WhatsApp_Image_2022_12_08_at_8_39_16_AM
social share
google news

यूपी के संभल में युवक ने अपनी पहली पत्नी से छिपाकर दूसरी युवती के साथ निकाह हुआ, तभी विवाद खड़ा हो गया.

दोनों पक्षों के बीच पंचायत शुरू हुई तो फैसला हुआ कि एक घंटे के अंदर दोनों का तलाक हुआ.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं तलाक के बाद युवती की शादी युवक के छोटे भाई से तय हुई.

इसके बाद छोटे भाई के साथ निकाह की रस्म पूरी की गई.

ADVERTISEMENT

पंचायत के फैसले के अनुसार, दुल्हन का दूल्हे के ही छोटे भाई के साथ निकाह पढ़वाया गया.

पंचायत के फैसले के बाद दुल्हन बड़े भाई के साथ जाने के बजाए छोटे भाई के साथ धूमधाम से विदा हुई.

ADVERTISEMENT

असमोली के दो दबोई खुर्द गांव में निकाह के दौरान हुआ घटनाक्रम इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT