आजम खान की सुरक्षा चंद घंटों में फिर हुई बहाल, कल हटा ली गई थी Y कैटेगरी की सिक्योरिटी

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) को दोबारा वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल गई है. रामपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई. बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा गुरुवार को शासन द्वारा वापस ले ली गई थी और यह कहा गया था कि अब आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा की जरूरत नहीं है.

उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा विभाग ने आजम खान को झटका देते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा हटा लिया था. पत्र के मुताबिक आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा बनाए रखने का औचित्य नजर नहीं आता है. वीवीआईपी को सुरक्षा दिए जाने के संबंध में बैठक 8 नवंबर 2022 को हुई थी. बैठक में आजम खान की सुरक्षा पर फैसला लिया गया.

चंद घंटों में वापस हुई आजम खान की सुरक्षा

आजम खान की सुरक्षा वापस लिए जाने को लेकर रामपुर समाजवादी पार्टी के कार्यालय से एक प्रेस नोट जारी किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल सहित कई समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हस्ताक्षर किए थे. सपा नेताओं कई आरोप लगाए और किसी तरह के षड्यंत्र रचने का भी हवाला दिया. वहीं शुक्रवार को सुबह एक गनर आजम खान के आवास पर भेजकर सुरक्षा वापस किए जाने की मौखिक जानकारी दी गई. वहीं आजम खान की सुरक्षा वापस लेने और बहाल करने को लेकर हमने अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने बताया कि, ‘हमने शासन को एक पत्र लिखा है कि आजम खान को सुरक्षा वापस दे दी जाए. उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी गई है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पिछले साल चली गई थी आजम की विधायकी

गौरतलब है कि वरिष्ठ सपा नेता खान ने 2022 के विधानसभा चुनावों में 10वीं बार रामपुर सीट से जीत हासिल की थी. विधायक चुने जाने पर खान ने रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. उत्तर प्रदेश में रामपुर की एमपी/एमएलए अदालत ने खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में पिछले साल अक्टूबर में दोषी करार देते हुए तीन साल कैद और छह हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. बाद में उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT