अखिलेश यादव की ताई का हुआ निधन, सभी कार्यक्रम रद्द कर सैफई पहुंचे सपा प्रमुख
Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ताई और मैनपुरी लोकसभा से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की दादी सुमंद्रा देवी…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ताई और मैनपुरी लोकसभा से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की दादी सुमंद्रा देवी का शनिवार को निधन हो गया. सपा प्रमुख की ताई सुमंद्रा देवी का निधन सैफई में हुआ. 90 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं और सैफई मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था. समद्रा देवी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव की पत्नी थीं.
सभी कार्यक्रम स्थगित कर सैफई पहुंचे अखिलेश यादव
ताई की निधन की सूचना के मिलते ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित करते हुए पत्नी डिंपल यादव के साथ वह सैफई पहुंचे.सैफई पहुच कर अखिलेश यादव अपने पूरे परिवार के साथ ताई को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं दुख की इस घड़ी में पूरा यादव कुनबा एक साथ दिखा. अंतिम संस्कार में परिवार के सभी सदस्यों में शिवपाल सिंह यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, राज्यपाल यादव सहित परिवार की महिलाएं और अन्य सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र और आसपास के क्षेत्र से भारी भीड़ शामिल थी.
ये भी पढें – एक बार में अधिकतम 2000 के कितने नोट बैंक में बदले जा सकेंगे?
बता दें कि सुमंद्रा देवी का अंतिम संस्कार सैफई में ही हुआ, जिसमें अखिलेश यादव समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. वहीं तेज प्रताप यादव ने दादी को मुखाग्नि दी. बता दें कि समद्रा देवी, नेताजी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई और सैफई महोत्सव के संस्थापक स्वर्गीय रणवीर सिंह यादव की माता थीं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT