आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, जौहर यूनिवर्सिटी में कोई सरकारी कार्रवाई नहीं होगी

संजय शर्मा

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

जौहर यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ की आशंका से सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फिलहाल जौहर यूनिवर्सिटी में कोई सरकारी कार्रवाई नहीं होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जमानत के तौर पर 13.8 हेक्टेयर जमीन को DM के हवाले करने की शर्त के फैसले पर भी रोक लगाई. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा जमानत देने के लिए लगाई गई शर्त पहली नजर में अनुपातहीन है.

हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक, आरोपियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साधनों से इसका कोई उचित संबंध नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत नोटिस जारी कर उत्तर प्रदेश सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन से जवाब भी मांगा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

खान ने अपनी याचिका में दावा किया था कि यह शर्त उनके जौहर यूनिवर्सिटी के एक हिस्से को ढहाने से संबंधित है, जिसे कथित तौर पर शत्रु संपत्ति पर कब्जा करके बनाया गया था.

आजम खान की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि रामपुर के जिलाधिकारी ने एक नोटिस जारी कर यूनिवर्सिटी की इमारतों को खाली करने व उन्हें गिराने की बात की है.

पीठ ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत शर्तों पर रोक लगा रही है और अब मामले की सुनवाई छुट्टियों के बाद करेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई जमानत शर्त को चुनौती देने वाली खान की याचिका पर सुनवाई के लिए 24 मई को सहमति दी थी.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

विधानसभा में अखिलेश की तरफ से अपना मुद्दा उठाए जाने पर आजम खान ने कह दी ये बड़ी बात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT