सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद रामपुर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना अगले आदेश तक रोकी गई
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना अगले आदेश तक रोक दी गई है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी…
ADVERTISEMENT
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना अगले आदेश तक रोक दी गई है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिट याचिका संख्या Dy.No. 33580/2022 आजम खान (सपा नेता) वर्सेज इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया एवं अन्य में दिनांक 9 नवंबर, 2022 को हुई सुनवाई में दिए गए निर्देश के आलोक में आयोग द्वारा रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में दिनांक 10 नवंबर, 2022 को प्रकाशित होने वाली अधिसूचना अगले आदेश तक जारी न करने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि सपा नेता आजम खान ने नफरत भरा भाषण देने के मामले में खुद को मिली तीन साल की सजा को रामपुर जिला और सत्र अदालत में बुधवार को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की.
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने विशेष सत्र अदालत को आजम खान की अपील पर गुरुवार को फैसला करने के निर्देश दिया.
ADVERTISEMENT
अपील में आजम ने खुद को मिली सजा पर रोक लगाने का आदेश देने का आग्रह किया है ताकि उनकी विधानसभा सदस्यता बहाल की जा सके.
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि वह रामपुर सदर सीट के उपचुनाव के लिए 10 नवंबर तक अधिसूचना जारी नहीं करे.
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने विशेष सत्र अदालत को अपनी सजा पर रोक लगाने की सपा नेता की अपील पर गुरुवार को सुनवाई कर फैसला करने का निर्देश दिया है.
ADVERTISEMENT
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग आजम की अपील पर सत्र अदालत का फैसला आने के बाद 11 नवंबर या उसके बाद उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है.
गौरतलब है कि रामपुर की विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने पिछली 27 अक्टूबर को आजम को वर्ष 2019 में नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल कैद की सजा सुनाई थी.
यह फैसला होने के फौरन बाद लोक प्रतिनिधित्व कानून के प्रावधान के तहत उनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई थी और विधानसभा सचिवालय ने रामपुर सदर सीट को रिक्त घोषित कर दिया था.
चुनाव आयोग ने हाल ही में रामपुर सदर विधानसभा सीट के उपचुनाव का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है. इसके तहत इस सीट के उपचुनाव के लिए आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा. जानकारी के मुताबिक, आयोग की तरफ से 10 नवंबर को उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने थी.
वहीं आजम के अधिवक्ता विनोद शर्मा ने बताया कि रामपुर जिला एवं सत्र अदालत ने खान की अपील मंजूर करते हुए उन्हें 16 नवंबर तक अंतरिम जमानत दे दी है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
रामपुर: हेट स्पीच मामले में आजम खान को सेशन कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, 16 को होगी सुनवाई
ADVERTISEMENT