अयोध्या दौरे को लेकर राज ठाकरे आए सामने- बताई यात्रा स्थगित करने की वजह

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने अपने 5 जून को प्रस्तावित आयोध्या यात्रा को स्थगित कर दिया है. इस मामले में उन्होंने कहा कि उनके कुल्हे की हड्डी के जोड़ को बदलने के कारण ये यात्रा वे स्थगित कर रहे हैं.

पुणे में आयोजित एक सभा में राज ठाकरे ने कहा- ‘मैं चाहता हूं कि मीडिया के भाइयों द्वारा कोई गलत सूचना न फैलाई जाए. कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि अयोध्या यात्रा कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई है. लोग समर्थन में बात करने लगे और साथ ही कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मेरे खिलाफ बात की. मैंने अपनी बात कहने के लिए इस दिन का इंतजार किया.

काफी समय से मैं आयोध्या आना चाह रहा हूं. मुझे पता है, यूपी में मौजूदा तनाव के साथ अगर मैं वहां गया होता, तो कोई मुझपर हमला कर देता और मेरे मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया गया होता. फिर मेरे मनसे कैडर के खिलाफ केस होता. यह मेरे और मेरे मनसे के लिए एक जाल था. इसलिए मैंने थोड़ी देर प्रतीक्षा करने का फैसला किया है. मैं आलोचना के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं अपने कार्यकर्ताओं को कानूनी लड़ाई में नहीं डाल सकता.

मनसे प्रमुख राज ठाकरे

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इतने सालों तक मेरी माफी क्यों नहीं मांगी- ठाकरे

राज ठाकरे ने कहा- ‘आप चाहते हैं कि मैं यूपी के लोगों से माफी मांगूं. आपने इतने सालों तक मेरी माफी क्यों नहीं मांगी? मैं पूछना चाहता हूं कि गुजरात में जघन्य अपराध करने वाले यूपी के नेता से माफी क्यों नहीं मांगी गई?

मंत्री उदय सामंत ने कहा- सबूत दें राज ठाकरे

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अयोध्या दौरे को लेकर कहा कि उन्हें और उनके कार्यकताओं को फंसाने की साजिश थी. इसपर शिवसेना नेता और मंत्री उदय सामंत ने कहा कि ये कहना गलत है. अगर ऐसा है तो सबूत दें. आज नहीं जाऊंगा, कल नहीं जाऊंगा. ये अयोध्या जाएंगे कि नहीं पता नहीं, लेकीन 15 तारीख को शिवसेना नेता और मंत्री आदित्य ठाकरे अयोध्या जाएंगे और रामलला का दर्शन करेंगे.

ADVERTISEMENT

(न्यूज एजेंसी ANI के इनपुट्स के साथ)

राज ठाकरे का अयोध्या दौरा स्थगित पर BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह संतुष्ट नहीं, कही ये बात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT