वायरल सब्जीवाले रामेश्वर की इच्छा हुई पूरी, राहुल गांधी के साथ किया लंच, खुद परोसा खाना
Uttar Pradesh News: कुछ दिन पहले दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी बेचने वाले रामेश्वर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुलाकात की थी. राहुल…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: कुछ दिन पहले दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी बेचने वाले रामेश्वर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने अपने घर पर सब्जीवाले से मुलाकात की थी. राहुल गांधी के साथ रामेश्वर के इस मुलाकात का वीडियो अब सामने आया है. रामेश्वर अपने परिवार के साथ कांग्रेस नेता से मिलने पहुंचे थे. अगर आप ये जानना चाहते हैं कि रामेश्वर कौन हैं तो आपको बता दें कि रामेश्वर वहीं शख्स हैं, जिनका कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह महंगाई का जिक्र करते हुए भावुक हो गए थे. इस दौरान उनके आंसू तक छलक गए थे.
वायरल सब्जीवाले की इच्छा हुई पूरी
बता दें कि राहुल गांधी और रामेश्वर की मुलाकात 14 अगस्त को हुई थी. वहीं अब इस मुलाकात का वीडियो राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान रामेश्वर सिंह ने कहा कि, ‘ मेरा मन बहुत उछल-उछल कर कह रहा है कि एक बार सर से जरूर मिलूंगा. इस पर राहुल ने उन्हें टोकते हुए पूछा कि मुझे सर क्यों बोल रहे हो.’ राहुल गांधी से बातचीत के दौरान रामेश्वर सिंह ने यह भी कहा कि जो गरीब है वो और गरीब होता जा रहा है, जबकि जो अमीर है वो और आबाद होता जा रहा है. वहीं राहुल गांधी ने रामेश्वर और उनके परिवार को खुद खाना भी परोसा.
रामेश्वर जी उस भारत की आवाज़ हैं जिसकी पीड़ा, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर हैं।
उस भारत की आवाज़ सुनना और संघर्षों का मुकाबला करने में साथ निभाना हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी है।
उनकी सच्चाई और सादगी से भरी बातचीत का पूरा वीडियो: https://t.co/OL3hB2rQVQ pic.twitter.com/JTwUulQ4aF
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 18, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी से बातचीत के दौरान रामेश्वर ने कहा कि, वो जब शहर आए थे तो यह सोचकर आए कि यहां अमन-चैन होगा. लेकिन दिल्ली आकर उनका जीवन और कठिन हो गया. उन्होंने कहा कि दो वक्त के खान लिए पूरी मेहनत है. कभी-कभी तो दोनों टाइम का मिल जाता है, लेकिन कभी नहीं भी मिल पाता तो पानी ज्यादा पी लेता हूं.
यूपी के रहने वाले हैं रामेश्वर
बता दें कि कुछ दिनों पहले सब्जी विक्रेता रामेश्वर का एक वीडियो वायरल हुआ था. वह उत्तर प्रदेश के कासगंज के खतैली गांव के रहने वाले हैं और दिल्ली में रहकर सब्जी बेचने का काम करते हैं. हमारे सहयोगी चैनल लल्लनटॉप ने एक बार फिर रामेश्वर से बात की है. लल्लनटॉप से बात करते हुए रामेश्वर ने इस बार कांग्रसे नेता राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी. बता दें कि रामेश्वर का वीडियो खुद राहुल गांधी से शेयर किया था.
ADVERTISEMENT
रामेश्वर ने राहुल गांधी ने मिलने की जताई थी इच्छा
वहीं रामेश्वर का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक अगस्त को दिल्ली के आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) पहुंचे थे. वहां पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने आजादपुर सब्जी मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं से मुलाकात की. उन्होंने कई सब्जी विक्रेताओं के साथ बातचीत भी की. वहीं लल्लनटॉप से बात करते हुए रामेश्वर ने बताया कि, ‘लोगों ने उन्हें बताया कि उनका ही वीडियो वायरल होने के बाद राहुल गांधी आजादपुर मंडी पहुंचे. हांलाकि उनकी कांग्रेस नेता से मुलाकात नहीं हो पाई.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT