उमेश पाल हत्याकांड: शूटर्स के नेपाल भागने का शक, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

WhatsApp Image 2023-02-27 at 13.03.13 (1)
WhatsApp Image 2023-02-27 at 13.03.13 (1)
social share
google news

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को लेकर बवाल मच हुआ है. उधर गोलियां बरसाने वाले शूटर्स की धरपकड़ के लिए UPSTF की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी में लगी हैं. बदमाशों की तलाश में राजधानी लखनऊ की एसटीएफ टीम ने भी प्रयागराज में डेरा डाल लिया है. वहीं हत्याकांड में शामिल हमलावरों के नेपाल भागने की आशंका में महराजगंज जिले के भारत-नेपाल की शोनौली सरहद पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. CCTV में 4 हमलावरों की पहचान होने के बाद शूटर्स की तस्वीरों को लेकर बॉर्डर पर तैनात जवान हर आने-जाने वालो कि सघन तलाशी कर रहे हैं.

नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट

उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स के नेपाल भागने की सूचना के बाद महराजगंज जिले की नेपाल सरहद से सटे थानो को सीसीटीवी से मिले शूटर्स की तस्वीरें सर्कुलेट कर दी गई है. बॉर्डर के थाने शोनौली,नौतनवा,कोल्हुई,परसामलिक,बरगदवा,ठूठीबारी और निचलौल में नेपाल से हर आने जाने वालों की विशेष जांच की जा रही है. पुलिस के साथ-साथ एसएसबी भी बॉर्डर कड़ी जांच कर रही है. CCTV से जो पहचान हुई है. उसमें हमले में शामिल बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद,अतीक का करीबी बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम, अरमान और मोहम्मद गुलाम की पहचान की गई है.

एसपी डॉ० कौस्तुभ कुमार ने बताया कि प्रयागराज में हुई घटना के बाद सिर्फ महराजगंज ही नहीं पूरे जोन के जनपदों को अलर्ट जारी किया गया है. सीसीटीवी में मीले अपराधियों के फोटो उनका हुलिया जारी किया गया है. बॉर्डर के सभी थानों को अलर्ट किया गया है. खास तौर पर तीन थानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT