प्रयागराज: जानिए वो 10 सवाल जिनके जवाब ने अतुल सिंह को बनाया UPPCS का टॉपर
अतुल सिंह ने पूछे गए इंटरव्यू में 10 सवालों के जवाब दिए जिसकी वजह से वह यूपी पीसीएस के टॉपर बन पाए. 1. मान लीजिए कि…
ADVERTISEMENT
अतुल सिंह ने पूछे गए इंटरव्यू में 10 सवालों के जवाब दिए जिसकी वजह से वह यूपी पीसीएस के टॉपर बन पाए.
1. मान लीजिए कि आप जिले के एसडीएम हैं. मंत्री जी को लेने आपको जाना है. रास्ते में आपको फोन आया कि 5 किमी के बाद कोई दंगा हुआ है जहां 2 लोग पहले ही मार चुके हैं. तभी पत्नी का फोन आया कि आपके बेटे का ऑक्सीजन लेवल 50 हो गया है. आप ऐसे हालात में क्या करेंगे?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
2. राजनीतिक दलों ने सरकार में आने के बाद विपक्ष को निशाना बनाया है. जैसे कि आजकल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा काई लोगों को लक्ष्य किया जा रहा है. आपका इस पर क्या विचार है?
3. आपको क्या ये सही लगता है कि जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं?…क्या ये भाई-भतीजावाद नहीं है ?
ADVERTISEMENT
4. न्यायपालिका में जवाबदेही की कमी है? न्यायाधीश ही न्यायाधीशों को नियुक्ति करते हैं. आपका इस पर क्या कहना है ?
5. कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री का एडमिनिस्ट्रेशन में एक बहुत शानदार उपयोग है. क्या आप बता सकते हैं?
ADVERTISEMENT
6. 1729 के अलावा कोई अन्य रामानुजन नंबर बताइये?
7. गणित के फॉर्मूला (a*a + 2*a) का रीयल लाइफ में कोई एप्लीकेशन बताइये?
8. डेटा स्थानीयकरण के संबंध में भारत किस मुद्दे पर विरोध कर रहा है? सिर्फ मेन पॉइंट बताइए?
9.“बी द चेंज यू विश टू सी इन अदर्स” इससे आप क्या समझते हैं ?
10. इन सवालों के अलावा मुख्य परीक्षा में गणित के प्रथम प्रश्न पत्र में 40 अंक का एनालिसिस का प्रश्न बिना अभ्यास के पूरा करना पड़ा जो निर्णायक सबित हुआ.
ADVERTISEMENT