PM मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट के पहले फेज का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ…
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की है.
पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम में श्रम साधकों पर पुष्प वर्षा करके उनका सम्मान भी किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि हजारों वर्षों की तपस्या आज सार्थक होती दिखाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”गांधी जी के नाम पर बहुत से लोगों ने राजनीति की होगी, लेकिन गांधी जी के सपने को अगर किसी ने सच किया तो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने.”
बता दें कि काशी पहुंचकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”काशी पहुँचकर अभिभूत हूं. कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे. इससे पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए.”
काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ।
कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे।
इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए। pic.twitter.com/iEYUPhzPC6
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचकर गंगा नदी में डुबकी भी लगाई.
ADVERTISEMENT
इससे पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी की.
ADVERTISEMENT
बता दें कि दोपहर में काशी विश्वनाथ धाम को लोगों को समर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम को राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ क्रूज पर एक अनौपचारिक ‘बैठक’ में शामिल होंगे.
ADVERTISEMENT