PM मोदी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया, CM योगी समेत तमाम दिग्गज रहे मौजूद

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इस मौके पर पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एमडी समेत तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने अन्य नेताओं और गणमान्य लोगों के साथ प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. पीएम ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मॉडल का भी निरीक्षण किया.

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रथम चरण के विकास के लिए 1,334 हेक्टयर (लगभग 3,300 एकड़) भूमि का अधिग्रहण किया गया है. इसके निर्माण के लिए ग्लोबल बिडिंग के माध्यम से ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी का चयन किया गया है.

इसे दो स्टेज में डेवलप किया जाएगा. पहले स्टेज में यह एयरपोर्ट दो रन-वे का होगा, जो दूसरे स्टेज में बढ़ कर पांच रन-वे का हो जाएगा. दो रन-वे का यह एयरपोर्ट 70 मिलियन यानी 07 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता का होगा और इस पर लगभग 30 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. एयरपोर्ट का प्रथम चरण वर्ष 2023-24 में जनता को समर्पित करने की योजना बनाई गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT