अब पुराना लखनऊ भी जुड़ेगा मेट्रो सेवा से, चारबाग से वसंत कुंज, बनेंगे ये 12 स्टेशन, जानें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण के ‘चारबाग से वसंत कुंज’ तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को अपडेशन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार (जी.ओ.यूपी) को सौंप दिया गया है.

‘चारबाग से वसंत कुंज’ तक पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसमें एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर होगी जबकि भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर होगी.

इस कॉरिडोर में कुल स्टेशनों की संख्या 12 होगी, जिसमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे. इस प्रस्तावित कॉरिडोर के पूरा होने का अनुमानित समय 5 साल है.

ADVERTISEMENT

ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के 12 मेट्रो स्टेशन ये हैं- चारबाग, गौतम बुद्ध नगर, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, नवाजगंज, ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और वसंत कुंज.

‘चारबाग से वसंत कुंज’ तक लखनऊ मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पुराने लखनऊ के प्रमुख स्थानों जैसे अमीनाबाद, चौक आदि को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

ADVERTISEMENT

यह अपने मार्ग के साथ अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को भी जोड़ेगा और लखनऊ के लोगों को सुविधा प्रदान करेगा.

चारबाग मेट्रो स्टेशन लखनऊ के दोनों कॉरिडोर यानी नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर और ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के जंक्शन के रूप में काम करेगा. इस कॉरिडोर का डिपो वसंत कुंज में बनाया जाएगा.

फरवरी 2019 में 11.165 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए करों के बिना अनुमानित पूंजीगत लागत 3786 करोड़ रुपये थी, जो बढ़कर 4264.89 करोड़ रुपये हो गई है.

डीपीआर को 750 डीसी ट्रैक्शन सिस्टम के साथ भी अपग्रेड किया गया है, जिसका पालन कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजना में किया जा रहा है.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT