UP में अब अंत्योदय कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा फ्री गेहूं और चावल? चुकाने होंगे इतने पैसे

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News in Hindi : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला राशन लोगों को अब फ्री नहीं मिल सकेगा. राशनकार्ड धारकों को अब इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे. पूर्व की तरह ही अब राशन लेने पर कार्ड धारकों को उसका भुगतान करना पड़ेगा. राशन डीलरों को भी अपना राशन कोटा मंगाने के लिए उसका पूर्व भुगतान करने का आदेश खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा दे दिया गया है. इसके बाद राशन डीलरों ने बांटे जाने वाले राशन कोटे का भुगतान कर राशन मंगाना शुरू कर दिया है.

बता दें कि अब दो रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो की दर से चावल राशनकार्ड धारकों को मिलेगा.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार के नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत सेंट्रल और स्टेट की तरफ से फ्री राशन स्कीम कोरोनाकाल के दौरान शुरू की गई थी, जो अभी तक चल रही थी. इसके चलते लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा था.

गौरतलब है कि नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 5 किलो राशन प्रति कार्ड धारक को दिया जाता है. वहीं, अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन प्रति कार्ड धारक को दिया जाता है, जो कि कोविड काल से फ्री दिया जा रहा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत दिया जाने वाला 5 किलो राशन पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को और 5 किलो अंत्योदय गृहस्थी कार्ड धारकों को दिए जाने वाला राशन अभी इस महीने फ्री दिया जाएगा. उसके बंद होने का अभी तक नोटिफिकेशन नहीं आया है.

इसके अलावा, फ्री राशन स्कीम के तहत दिए जाने वाला चना, नमक और सोयाबीन ऑइल, जो कि जून महीने का बकाया था वह भी फ्री दिया जाएगा, जिसका नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.

ADVERTISEMENT

यूपी न्यूज़ : इस संबंध में ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि कोरोना काल से अब तक महीने में दो बार राशन बांटा जा रहा था. चुनाव से पहले तक सही समय पर दो बार राशन आ रहा था और डीलरों द्वारा दो बार निशुल्क राशन बांटा जा रहा था. कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री योजना और राज्य सरकार की तरफ से दो बार राशन फ्री मिल रहा था. सितंबर महीने तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनो ने ही फ्री राशन कर रखा था. लेकिन अब राज्य सरकार ने फ्री राशन योजना इस बार से बंद कर उसका मूल्य लेना शुरू कर दिया है.

उन्होंने बताया कि इस बार शासन से लिखित आदेश गया है. लोगों को अब 2 रुपये/किलो गेंहू और 3 रुपये/किलो चावल के पैसे देने होंगे. हालांकि चना, तेल और नमक फ्री बांटा जाएगा. हमने भी कार्ड धारकों को जानकारी देना शुरू कर दिया है कि इस बार राशन के पैसे देने होंगे.

ADVERTISEMENT

UP: लम्पी त्वचा रोग की रोकथाम के लिए अलर्ट मोड पर आई योगी सरकार, ये दिशा-निर्देश किए जारी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT